
दोस्तों बहुत से लोग है जो शादी के बाद अपनी फैमली बढ़ाने की कोशिश करते है लेकिन कुछ कारणों से उनके घर में बच्चो की किलकारी गुजने में दिक्क़ते आने लगती है। और उस घर की औरत को गर्भधरण करने में देरी होने लगती है और उन्हें माँ बनने का सुख प्राप्त नहीं हो पता है। ऐसे में हम आप को जल्दी गर्भधारण करने के उपाय के बारे में बता रहे है।जिसका इस्तमाल कर के कोई भी औरत जड़ली गर्भधरण कर सकती है और माँ बनने का सुख पा सकती है।
कई बार देखा जाता है की औरत और पुरुष में सब कुछ ठीक होता है और वह पूरी तरह से सवस्थ भी होते है। लेकिन फिर भी उन्हें माँ बाप बनने में रुकावट आने लगती है और क्योकि उनके कुंडली में संतान योग में रूकावट आने लगती है और वह चाह कर भी संतान सुख की प्राप्ति नहीं कर पाते है। कई बार पितृ दोष के कारन भी संतान प्राप्ति में रुकावट आते लगती है। ऐसे यह सब दूर करने के लिए हमारे बाबा जी जल्दी गर्भधारण करने के उपाय जान सकते है। और उनसे मिल कर हर तरह की रुकवाते जो आप को संतान प्राप्ति में आ रही बँधाए को हमेशा के लिए दूर करने की कुछ उपाय व् पूजा बतायेंगे जिसे आप घर में जल्द ही बच्चे की किलकारी से गूंज उठेगी और आप का माँ बाप बनने का सपना पूरा हो जायेगा।
सफ़ेद आकड़े के जड़ से गर्भधारण
अगर किसी औरत का गर्भठहर नहीं रहा है तो वह शुक्रवार के दिन सफ़ेद आकड़े की जड़ {मदार की जड़ } को ला रंग की धागे में बांधने से जल्दी गर्भधारण होने में मदद मिलेगी और उस औरत को माँ बनने का सौभाग्य प्राप्त हो जायेगा।
गर्भधारण करने के अचूक उपाय
अगर लाख कोशिश करने के बाद भी किसी औरत का गर्भधारण नहीं हो पा रहा है तो उसे हर सोमवार को शिव जी को गेहू सहित जल अभिषेक करना चाहिए और संतान प्राप्ति की कमाना करना चाहिए। गेहू चढाने से सुंदर बच्चा का जन्म होता है।
गर्भधारण करने के अचूक टोटके
अगर किसी दम्पति को संतान होने में समस्या हो रही यही या होने के बाद बच नहीं पा रहे है तो उन्हें एक मिटटी के बर्तन में शहद भर के किसी बंजर जगह पर गाड़ दे और भगवान से सुनी गोद को भरने के लिए प्रथना करे। इसे जल्द ही सुनी गोद भर जायेगा और आप के आँगन बच्चे की किलकारी गुजने लगेगी।
गर्भ ठहरने का मंत्र
अगर किसी औरत का गर्भ नहीं ठहर रहा है तो वह षष्ठी माता का ध्यान लगते हुए सुपुत्रदां च शुभदां दयारूपां जगत्प्रसूम्।। श्वेतचम्पकवर्णाभां रत्नभूषणभूषिताम्। पवित्ररुपां परमां देवसेनां परां भजे।। ध्यान के बाद ॐ ह्रीं षष्ठीदेव्यै स्वाहा का मंत्र नित्य कारण से षष्ठी माता आप की सुनी गोद भर देगी और आप की जल्द ही गरब गर्भ ठहर जायेगा।
जल्दी प्रेग्नेंट होने के लिए घरेलू उपाय
अब हम आप को कुछा ऐसे उपाय बता रहे है जिसका इस्तेमाल कर के जल्द ही प्रेग्नेंट हो सकती है और माँ बनने का सुख पा सकती है।
- गर्भधारण सही उम्र में करे गर्भधारण के लिए डाक्टर सही उम्र 18 से 28 साल के बीच बताते हैं।
- पहली प्रेग्नेंसी को अबॉर्ट न करें।
- माहवारी का चक्र नियमित करें।
- ऑवुलेशन पीरियड पर नजर रखें।
- वजन पर कंट्रोल करें।
- सेहतमंद आहार, ड्राई फ्रूट और हरी सब्जी का सेवन करे।
- रेगुलर व्यव्याम करे।
- पर्याप्त मात्रा में पानी पिए और अच्छी नींद ले।
- अपने आप को स्ट्रेस फ्री करे और हमेशा खुश रहे।
- अगर कोई औरत या पुरुष जरूरत से ज्यादा धूम्रपान और शराब का सेवन करते है तो उन्हें तुरंत रोक देना चाहिए।
क्या खाने से जल्दी गर्भ ठहरता है?
लौंग का सेवन करे
लौंग से ओवुलेशन में सुधार आता है और महिलाओं को इनफर्टिलिटी से निजात मिलती है। लौंग से फर्टिलिटी बढ़ती है और इसमें फोलिक एसिड और जिंक जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही फर्टिलिटी को सुधारने का काम करते हैं। इससे महिलाओं को नैचुरली प्रेगनेंट होने में मदद मिलती है। लौंग का सेवन पुरुष भी करे तो उन्हें भी फर्टिलिटी में आ रही दिक्क़ते कम होने लगती है और उन्हें उसका फायदा मिलने लगती है।
प्रोटीन युक्त भोजन करे
जल्दी गर्भ रुकने के लिए लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है प्रोटीन। आपको दालों से भरपूर प्रोटीन मिल जाएगा। स्प्राउट्स, लीन मीट, डेरी उत्पाद, एग और चिकन में भी भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। आप अपने दैनिक रूटीन में पति और पत्नी दोनों जाना को सेवन करना चाहिए। जिसे की जल्द ही उन्हें माँ बाप बनने का सपना पूरा हो सकता है।
प्रेगनेंसी नहीं रुक रही है तो क्या करें?
अगर आप चाहते ही की आप भी मता पिता बनने का सुख पाए और आप के घर में बच्चे की चहक होने लगे तो आप हर मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जा कर चमेली के तेल का दीपक जलाये और हनुमान चालीसा का चौपाई “कवन सो काज कठिन जग माहीं। जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं॥ राम काज लगि तव अवतारा। सुनतहिं भयउ पर्बताकारा॥” इस चौपाई का पथ करने से हुनमान जी आप की हर एक इच्छा को पूरा करेंगे और आप की गर्भ धरने में मदद करेंगे।
बच्चा नहीं हो रहा है उसका उपाय बताइए
- सबसे पहले आप अगर कोई गर्भनिरोधक मेडिसन ले रही है तो उसे तुरंत बंद कर दे और अपने माहवारी पर ध्यान दे की वह रेगुलर समय पर आ रहा है।
- ऐसे अगर किसी औरत का माहवारी 28 से 35 दिन के बीच आ रहा है तो उसे नियमित माना जाता है। और अगर किसी का माहवारी इसे काम या इसे ज्यादा दिन के अंतराल पर आ रहा है तो उसे तुरंत किसी स्त्री विशेषज्ञ से मिलना चाहिए और अपना उपचार करवाना चाहिए।
- प्रेग्नेंसी के लिए ऑव्यूलूशन का ट्रैक कर करना चाहिए और उस समय सम्बंध बनाने से गर्भ ठहरने का चांस ज्यादा हो जाता है।
- महिलाओं को भगवान कृष्ण की लड्डू गोपाल रूप की पूजा करना चाहिए।
- ऐसा कहा जाता है की पशुपति नाथ ब्रत करने से भगवान शिव प्रसन होते है और अखंड शौभाग्यवती का आशिर्बाद देते है।
बच्चा पैदा करने के लिए पुरुष को क्या करना चाहिए
गर्भ ठहरने के लिए जितना जरुरी एक औरत की हेल्थ हो होता है उतना ही जरुरी एक पुरुष की स्पर्म और शुक्राणु का होता है। एक लिए कोई कपल अगर बच्चा का प्लानिंग कर रहा है तो पुरुष को भी कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए।
- अगर कोई पुरुष धूम्रपान और शराब का सेवन ज्यादा मात्रा में करता है तो उसे कुछ समय के लिए या तो बंद कर देना चाहिए या कम मात्रा में करना चाहिए।
- पुरुष को अपने दैनिक जीवन में कुछ परिवर्तन करना चाहिए और अगर वह एक जगह हमेशा बैठे रहते है तो उन्हें समय समय पर टहलना चाहिए और रेगुलर व्यायाम करना चाहिए।
- पुरुषों में फर्टिलिटी बढ़ाने वाली चीजें को अधिक मात्रा में सेवन करना चाहिए।
- स्पर्म बढ़ाने वाले फ़ूड – दूध, घी, शतावरी, अश्वगंधा आदि। स्पर्म की गुणवत्ता को बढ़ावा देने वाली जड़ी-बूटियां- ब्राह्मी, शतावरी, गुडुची आदि। कामेच्छा बढ़ाने वाले द्रव्य: केसर, लहसुन, लंबी मिर्च, लौंग, डार्क चॉकलेट आदि।
- बच्चा पैदा करने की चाहत रखने वाले पुरुषों को टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए। क्योंकि उनसे भी शुक्राणुओं में कमी आ सकती है। कहते हैं कि अंदरूनी कपड़े लूज पहनने से शुक्राणुओं में इजाफा हो सकता है।
प्रेग्नेंट होने के लिए कब सम्बन्ध बनाना चाहिए
- अगर कोई स्त्री पुरुष बच्चे की प्लानिंग कर रहे है तो उनसे सबसे पहले औरत का माहवारी को रेगुलर कर ऑवुलेशन पीरियड टाइम का ट्रैक करना चाहिए। क्योकि ऑवुलेशन के समय सम्बन्ध बनाने से प्रेग्नेंसी की चांस ज्याद हो जाती है और और गर्भ जल्दी ठहर जाता है।
- प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ाने के लिए ओव्यूलेशन के समय से पहले ही शारीरिक सम्बन्ध बनाना शुरू कर देना चाहिए। स्पर्म गर्भाशय के अंदर लगभग 72 घंटे तक जीवित रहते हैं, इसलिए ओव्यूलेट होने से तीन दिन पहले सेक्स करने से प्रेग्नेंट होने की संभावना बढ़ जाती है।
- औरत का पीरियड के 10 वे दिन से लेकर 17 वे दिन तक सम्बन्ध बनाने से प्रेग्नेंसी रुकने की चांस ज्यादा होने लगती है।
- आम तौर पर ऑवुलेशन पीरियड के 12 से 17 दिन के बीच होता है और उस सयम सम्ब्नध बनाने से प्रेग्नेंसी का चांस ज्यादा होती है।
- अगर कोई ऑवुलेशन के एक 2 दिन पहले और ऑवुलेशन के एक दिन बाद तक सम्ब्नध बनता है तो भी उसे गर्भ ढहरने की चांस ज्यादा होने लगती है।
- आप चाहिए तो 1 दिन रुक कर यानि सप्ताह में 2 -3 बार भी रुक रुक कर सम्ब्न्ध बनाते हो तो भी प्रेग्नेंट होने की चांस बढ़ने लगती है।
अगर आप ने यह सब कर लिया है और आप को फिर भी गर्भ धारण करने में कोई दिक्क़ते आने लगती है तो आप बिना किसी देरी के हमारे पंडित जी से बात कर और गर्भ धारण में आ रही हर तरह की रुकावट को जल्द से जल्द दूर करे। क्योकि जितना आप देरी करेंगे उतना ही गर्भधारण करने में आप को मुस्किले आने लगेगी और आप माँ बनने की सुख से बंचिते होने लगेगी।